मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पोष-बड़े वितरण, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
भगवान गणेश के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी
मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पोष-बड़े प्रसाद वितरण श्रद्धा के साथ आयोजित हुआ। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। विधिविधान से भोग अर्पण के बाद प्रसाद बांटा गया। महंत कैलाश शर्मा के अनुसार प्रसाद से पुण्य लाभ मिलता है। मंदिर समिति ने व्यवस्थाएं संभालीं और आयोजन भक्तिमय माहौल में सफल रहा।
जयपुर। प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पोष-बड़े (प्रसाद) वितरण का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर भगवान गणेश के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में जय गणेश के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर से विधिवत रूप से प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि पहले भगवान गणेश को विधि-विधान से भोग अर्पित किया गया, उसके पश्चात ही भक्तों के लिए प्रसाद वितरण शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि प्रसाद ग्रहण करने से भक्तों को विशेष पुण्य लाभ प्राप्त होता है।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति एवं सेवाभावी कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाला। भीड़ अधिक होने के बावजूद पंक्तिबद्ध दर्शन और प्रसाद वितरण की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही। महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी श्रद्धालु उत्साहपूर्वक आयोजन में शामिल हुए।
महंत कैलाश शर्मा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आस्था, एकता और सेवा भाव को बल मिलता है। श्रद्धालुओं ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए आयोजन को सफल और श्रद्धापूर्ण बताया।

Comment List