सीएसटी टीम ने 19 लाख रुपए की स्मैक की बरामद, 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
ये दोनों तस्करी करते हैं
पुलिस आयुक्त बीजू जोसफ ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुरजीत और इन्द्रेश को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत विधायकपुरी थाना इलाके में कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर सुरजीत मीणा और इन्द्रेश को गिरफ्तार किया है। इससे 38 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 19 लाख रुपए है। आरोपी स्मैक अकलेरा झालावाड़ से लाए थे और जयपुर में सप्लाई करने वाले थे। गिरफ्तार सुरजीत मीणा छीपा बड़ौद बारां और इन्द्रेश सिंह गुराड़ी छीपा बड़ौद बारां का रहने वाला है।
पुलिस आयुक्त बीजू जोसफ ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर सुरजीत और इन्द्रेश को गिरफ्तार किया है। ये दोनों तस्करी करते हैं। आरोपी स्मैक अकलेरा झालावाड़ निवासी इन्द्रेश सिंह के भतीजे से लाए थे और यहां दो हजार रुपए में सप्लाई कर दी थी।
Comment List