घना कोहरा बना हवाई यातायात में बाधा, जयपुर एयरपोर्ट पर दो उड़ानें नहीं कर सकीं लैंड

आसमान में करीब 1 घंटे 10 मिनट तक होल्ड पर रही

घना कोहरा बना हवाई यातायात में बाधा, जयपुर एयरपोर्ट पर दो उड़ानें नहीं कर सकीं लैंड

जयपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अहमदाबाद और इंदौर से आ रही इंडिगो की दो उड़ानें खराब दृश्यता के कारण डायवर्ट करनी पड़ीं। कई फ्लाइट्स लंबे समय तक होल्ड रहीं। कोहरे के चलते अहमदाबाद, देहरादून, जैसलमेर और चंडीगढ़ की उड़ानें 1.5 से 5 घंटे तक लेट रहीं।

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते एक बार फिर हवाई यातायात प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के कारण इंडिगो की दो प्रमुख उड़ानों को जयपुर में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी और उन्हें डायवर्ट करना पड़ा। अहमदाबाद से जयपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट जयपुर के आसमान में करीब 1 घंटे 10 मिनट तक होल्ड पर रही। लंबे इंतजार के बावजूद दृश्यता में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को वापस अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

इसी तरह इंदौर से जयपुर आ रही इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट भी मौसम की मार झेलती नजर आई। यह फ्लाइट लगभग आधे घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट के ऊपर होल्ड पर रही, लेकिन लैंडिंग संभव नहीं हो सकी। अंततः इस फ्लाइट को भोपाल एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा।
कोहरे के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया और मौसम सामान्य होने पर ही उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

 यह फ्लाइट लेट :

उत्तर भारत में एयरपोर्ट्स पर कोहरे के कारण फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ाया है। इसके चलते जयपुर एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों की फ्लाइट लेट हुई है। जिनमें सुबह 8:10 बजे इंडिगो अहमदाबाद की फ्लाइट 5 घंटे 20 मिनट, सुबह 8:25 बजे इंडिगो देहरादून की फ्लाइट 3 घंटे, सुबह 9:20 बजे इंडिगो जैसलमेर की फ्लाइट 2 घंटे 20 मिनट और सुबह 9:45 बजे इंडिगो चंडीगढ़ की फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट हुई।

Read More अंधेरी नदी की जर्जर पुलिया बनी मौत का खतरा, हर गुजरता कदम जोखिम भरा

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती पीएम मोदी ने कहा, 'समुद्र प्रताप' से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिभर्रता की दिशा में छलांग के साथ-साथ देश की सुरक्षा व्यवस्था को मिली मजबूती
प्रधानमंत्री मोदी ने आईसीजीएस 'समुद्र प्रताप' के बेड़े में शामिल होने को समुद्री सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील...
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ऑनलाइन गेमिंग सट्टा मॉड्यूल ध्वस्त, दुबई लिंक का खुलासा ; 5 आरोपी गिरफ्तार
बच्चे को नागवार गुजरी मां की डांट : घर में ही दे दी जान, फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या 
ऑपरेशन सिंदूर पर पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर जयशंकर ने उठाए सवाल, मजबूत साझेदारी पर आधारित संबंधों पर दिया जोर 
सऊदी हवाई हमलों में दक्षिण-पश्चिम यमन में महिलाओं और बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा- जोधपुर में स्पोर्ट्स संस्थान बना शोपीस, खिलाड़ी भी उठाएं आवाज
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बोला भाजपा-कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप, कांग्रेस ने किया खंडन