घना कोहरा बना हवाई यातायात में बाधा, जयपुर एयरपोर्ट पर दो उड़ानें नहीं कर सकीं लैंड
आसमान में करीब 1 घंटे 10 मिनट तक होल्ड पर रही
जयपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे से हवाई यातायात प्रभावित हुआ। अहमदाबाद और इंदौर से आ रही इंडिगो की दो उड़ानें खराब दृश्यता के कारण डायवर्ट करनी पड़ीं। कई फ्लाइट्स लंबे समय तक होल्ड रहीं। कोहरे के चलते अहमदाबाद, देहरादून, जैसलमेर और चंडीगढ़ की उड़ानें 1.5 से 5 घंटे तक लेट रहीं।
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के चलते एक बार फिर हवाई यातायात प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के कारण इंडिगो की दो प्रमुख उड़ानों को जयपुर में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी और उन्हें डायवर्ट करना पड़ा। अहमदाबाद से जयपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट जयपुर के आसमान में करीब 1 घंटे 10 मिनट तक होल्ड पर रही। लंबे इंतजार के बावजूद दृश्यता में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद सुरक्षा कारणों से फ्लाइट को वापस अहमदाबाद के लिए डायवर्ट कर दिया गया।
इसी तरह इंदौर से जयपुर आ रही इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट भी मौसम की मार झेलती नजर आई। यह फ्लाइट लगभग आधे घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट के ऊपर होल्ड पर रही, लेकिन लैंडिंग संभव नहीं हो सकी। अंततः इस फ्लाइट को भोपाल एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट करना पड़ा।
कोहरे के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया और मौसम सामान्य होने पर ही उड़ानों का संचालन किया जाएगा।
यह फ्लाइट लेट :
उत्तर भारत में एयरपोर्ट्स पर कोहरे के कारण फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ाया है। इसके चलते जयपुर एयरपोर्ट से अलग-अलग शहरों की फ्लाइट लेट हुई है। जिनमें सुबह 8:10 बजे इंडिगो अहमदाबाद की फ्लाइट 5 घंटे 20 मिनट, सुबह 8:25 बजे इंडिगो देहरादून की फ्लाइट 3 घंटे, सुबह 9:20 बजे इंडिगो जैसलमेर की फ्लाइट 2 घंटे 20 मिनट और सुबह 9:45 बजे इंडिगो चंडीगढ़ की फ्लाइट डेढ़ घंटे लेट हुई।

Comment List