डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे, खुद नहीं जानते क्या बोल देते हैं : मदन राठौड़
दूसरों के घर में ताक-झांक करना अच्छी आदत नहीं
विपक्ष आनन फानन में रेवड़ियां बांटकर चुनावी लाभ लेने के लिए योजनाओं की घोषणा करता है, फिर उनका क्रियान्वयन नहीं हो पाता।
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे हैं, उनको पता ही नहीं है कि क्या बोल रहे हैं। उनको बाद में पता चलता है कि मैंने क्या बोल दिया। ऐसे में मेरा विपक्ष से आग्रह है कि विपक्षी नेताओं को बोलने से पहले अपने घर में झांक लेना चाहिए। दूसरों के घर में ताक-झांक करना अच्छी आदत नहीं है। भाजपा सरकार ने प्रदेश की किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया, बल्कि शून्य नामांकन या तीन से चार विद्यार्थी वाले स्कूलों को मर्ज किया है। दिल्ली चुनावों को लेकर सचिन पायलट के बयान पर कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि दिल्ली में पिछली बार कांग्रेस को कितनी सीट मिली थी। अपने लीडरशिप के ढुलमुल नीति को समझने का भी प्रयास करना चाहिए। बिना सोचे समझे बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। दिल्ली में भाजपा को जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगा। भाजपा नीतियों, सिद्धांतों पर आधारित राजनीति करती है। जातिवाद की राजनीति भाजपा में नहीं की जाती। यहां जनता जो चाहेगी, वही कार्य होगा। विपक्ष आनन फानन में रेवड़ियां बांटकर चुनावी लाभ लेने के लिए योजनाओं की घोषणा करता है, फिर उनका क्रियान्वयन नहीं हो पाता।
विकास में सहयोग करने की अपील
राठौड़ ने निर्दलीय विधायक रविन्द्र भाटी से विकास में रोड़ा अटकाने के बजाए सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाटी क्षेत्र के विकास में बाधक नहीं बनें। बल्कि जनसेवा को समझकर सरकार के द्वारा करवाए जा रहे कार्यों में सहयोग करें। ऊर्जा का क्षेत्र हो या फिर अन्य क्षेत्र में विकास होगा तो उसका लाभ आम आदमी को मिलेगा। इस विषय को उन्हें गंभीरता से समझना चाहिए। भाटी राजनीति के समय राजनीति करें लेकिन विकास के समय विकास में सहयोग करें। न कि विकास कार्यों में राजनीति करें। राजनीति ज्यादा कर रहे है, वे जन सेवा के प्रति समर्पित नहीं है। वे पहले विधायक बन गए,फिर अति उत्साह में लोकसभा चुनाव मैदान में आ गए यह सही नहीं था।
Comment List