निलंबन मुद्दे पर सदन में गतिरोध जारी : हंगामे के चलते 2 बार सदन की कार्यवाही स्थगित, कांग्रेस संगठन ने प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का किया घेराव
डोटासरा सदन के अंदर पहुंचे और विरोध जताते हुए आसन तक पहुंच गए
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'दादी' शब्द से सम्बोधित करने पर पक्ष और विपक्ष के बीच विधानसभा में गतिरोध जारी है
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'दादी' शब्द से सम्बोधित करने पर पक्ष और विपक्ष के बीच विधानसभा में गतिरोध जारी है। कांग्रेस विधायकों ने चौथे दिन भी धरना जारी रखते हुए विरोध जताया। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही 3 बार स्थगित करनी पड़ी। वंही, विधानसभा के बाहर प्रदेश कांग्रेस संगठन ने प्रदर्शन करते हुए विधानसभा का घेराव किया। विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत होते ही कांग्रेस विधायक नारेबाजी करने लगे। लगातार हंगामा होने पर स्पीकर ने 11 बजकर 19 मिनट पर सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी। दुबारा कार्यवाही शुरू हुई तो कांग्रेस विधायक फिर से नाराजगी जताते हुए विरोध प्रकट करने लगे। इस दौरान स्पीकर ने कहा कि निलंबित विधायक सदन के बाहर चले जाएं। विधायकों के बाहर नहीं जाने के बीच कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते रहे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा स्पीकर के चैम्बर में बात करने के लिए पहुंचे, लेकिन वार्ता में सहमति नहीं बनी। इसके बाद जूली और डोटासरा सदन के अंदर पहुंचे और विरोध जताते हुए आसन तक पहुंच गए।
स्पीकर को फिर मार्शल बुलाना पड़ा। कांग्रेस विधायकों के वेल में पहुंचने पर भाजपा विधायक भी वेल में पहुंचे तो बढ़ते गतिरोध को देखते हुए स्पीकर ने 12 बजकर 13 मिनट पर सदन की कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित कर दी। इसके बाद 1 बजे शुरू हुई कार्यवाही में विपक्षी सदस्यों ने फिर नारेबाजी की तो सदन की कार्यवाही लंच टाइम 2 बजे तक स्थगित कर दी। गौरतलब है कि शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दादी कहने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई थी। उसके बाद से ही जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस का सदन के अंदर धरना जारी है। इस दौरान सरकार के 2 मंत्री भी वार्ता के लिए पहुंचे, लेकिन सहमति नहीं बनी।
Comment List