महाकुंभ प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस खड़े ट्रोले में घुसी, तीन की मौत, दो घायल

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री

महाकुंभ प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस खड़े ट्रोले में घुसी, तीन की मौत, दो घायल

सीमलिया थाना एएसआई  हरिराज सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार यह बस 7  फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर से रवाना हुई थी।

सीमलिया। सीमलिया क्षेत्र में गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे 8-लाइन पर सुबह महाकुंभ प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार निजी स्लीपर बस ने खड़े ट्रोले में जोरदार टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में दंपती सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर घायल हुए। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य यात्रियों के भी हल्की चोटें आईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने बस चलाने के लिए खलासी को कहा और खुद सो गया था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर और खलासी श्रद्धालुओं को वहीं छोड़कर भाग गया। मौके पर आसपास  से आधा दर्जन एम्बुलेंस मंगवा कर घायलों को अस्पताल पहुचाया। सीमलिया थाना एएसआई  हरिराज सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार यह बस 7 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर से रवाना हुई थी। इसमें कुल 56 यात्री सवार थे। वे यात्रा पूर्ण कर एमपी लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया।

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के बाद अन्य जगहों पर दर्शनों के उपरांत सभी वापस अपने गंतव्य पर जा रहे थे। बस सवार रतलाम की रहने वाली सिद्धि पंवार ने बताया- कि सुबह 5 बजे करीब लघुशंका के लिए बस यात्री रास्ते में रुके वहां से बस ड्राइवर की भी बदला। बस के मुख्य चालक ने उस समय बस चलाने के लिए खलासी को दे दी और खुद सो गया।  इसके  लगभग डेढ़ घंटे बाद ही यह हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। सीमलिया थाना एएसआई हरिराज सिंह ने बताया कि हादसे में कैलाशी बाई (54) और इनके पति किशोरीलाल रेखवार (60) व हलवाई अशोक (35) की मौत हुई है। हादसे के बाद सभी को कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया ।

Post Comment

Comment List

Latest News

कलेक्टर ने किया आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर का दौरा, गौरव अग्रवाल- स्टार्टअप्स की उड़ान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध  कलेक्टर ने किया आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर का दौरा, गौरव अग्रवाल- स्टार्टअप्स की उड़ान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध 
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर इनक्यूबेशन सेंटर का दौरा किया।
अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का आ गया समय : मिलेगी कल्पना से भी बड़ी सजा, मोदी ने कहा- दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक
हनुमान बेनीवाल ने की एसआई भर्ती प्रकरण में आंदोलन की घोषणा : भाजपा सरकार पर कसा तंज, कहा- मुख्यमंत्री को पांच बार धमकी मिलने से वे घबराए हुए 
आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती से लड़ने की जरूरत, सुरक्षा में हुई चूक की व्यापक जांच जरूरी : कांग्रेस
रक्त और पानी एक साथ नहीं बहेंगे, मोदी की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति  : शेखावत
एसएमएस अस्पताल में सर्वर डाउन, इलाज से लेकर जांचे तक ठप