महाकुंभ प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस खड़े ट्रोले में घुसी, तीन की मौत, दो घायल

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री

महाकुंभ प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस खड़े ट्रोले में घुसी, तीन की मौत, दो घायल

सीमलिया थाना एएसआई  हरिराज सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार यह बस 7  फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर से रवाना हुई थी।

सीमलिया। सीमलिया क्षेत्र में गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे 8-लाइन पर सुबह महाकुंभ प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार निजी स्लीपर बस ने खड़े ट्रोले में जोरदार टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में दंपती सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर घायल हुए। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य यात्रियों के भी हल्की चोटें आईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने बस चलाने के लिए खलासी को कहा और खुद सो गया था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर और खलासी श्रद्धालुओं को वहीं छोड़कर भाग गया। मौके पर आसपास  से आधा दर्जन एम्बुलेंस मंगवा कर घायलों को अस्पताल पहुचाया। सीमलिया थाना एएसआई  हरिराज सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार यह बस 7 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर से रवाना हुई थी। इसमें कुल 56 यात्री सवार थे। वे यात्रा पूर्ण कर एमपी लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया।

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के बाद अन्य जगहों पर दर्शनों के उपरांत सभी वापस अपने गंतव्य पर जा रहे थे। बस सवार रतलाम की रहने वाली सिद्धि पंवार ने बताया- कि सुबह 5 बजे करीब लघुशंका के लिए बस यात्री रास्ते में रुके वहां से बस ड्राइवर की भी बदला। बस के मुख्य चालक ने उस समय बस चलाने के लिए खलासी को दे दी और खुद सो गया।  इसके  लगभग डेढ़ घंटे बाद ही यह हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। सीमलिया थाना एएसआई हरिराज सिंह ने बताया कि हादसे में कैलाशी बाई (54) और इनके पति किशोरीलाल रेखवार (60) व हलवाई अशोक (35) की मौत हुई है। हादसे के बाद सभी को कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में शिक्षक भर्ती में हुआ बड़ा स्कैम : मामले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी, आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ सरकार कर रही धोखा, कांगेस ने कहा- आवाज उठाने वाले छात्रों को सरकार ने कुचलने का काम किया यूपी में शिक्षक भर्ती में हुआ बड़ा स्कैम : मामले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी, आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ सरकार कर रही धोखा, कांगेस ने कहा- आवाज उठाने वाले छात्रों को सरकार ने कुचलने का काम किया
शिक्षक भर्ती को बड़ा स्कैम बताया और कहा कि राज्य सरकार आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ धोखा कर रही...
सामाजिक बजट घोषणाओं पर काम शुरू : बैठक लेकर इंप्लीमेंटेशन पर बनाई कार्य योजना, मीना ने समयबद्ध एवं गुणवत्ता से दायित्व निभाने के दिए निर्देश
श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का नूआं स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की अवधि में विस्तार
बीएसी रिपोर्ट सदन में पेश : जोगेश्वर गर्ग ने रखा प्रस्ताव, 12 मार्च तक चलेगी विधानसभा; अनुदान मांगों पर होगी चर्चा 
बदलते समय में बदल रही तटरक्षक बलों की चुनौतियां : साइबर हमलों जैसी गैर पारंपरिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रहे तटरक्षक बल, राजनाथ ने कहा-  पारंपरिक खतरों को दूर करने के लिए आप हमेशा रहते हैं चौकस 
सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं में तेजी : चांदी 600 रुपए और सोना 200 रुपए महंगा, जानें कीमत
किताबों के बोझ तले कीचड़ से गुजर रहे नौनिहाल : ग्रामीणों ने समस्या से संरपच को कराया अवगत, कीचड़ भरे रास्ते पर नहीं दिया कोई ध्यान