महाकुंभ प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस खड़े ट्रोले में घुसी, तीन की मौत, दो घायल

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री

महाकुंभ प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी स्लीपर बस खड़े ट्रोले में घुसी, तीन की मौत, दो घायल

सीमलिया थाना एएसआई  हरिराज सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार यह बस 7  फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर से रवाना हुई थी।

सीमलिया। सीमलिया क्षेत्र में गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे 8-लाइन पर सुबह महाकुंभ प्रयागराज से आ रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार निजी स्लीपर बस ने खड़े ट्रोले में जोरदार टक्कर मारी। इस दर्दनाक हादसे में दंपती सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर घायल हुए। इसके अलावा आधा दर्जन अन्य यात्रियों के भी हल्की चोटें आईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने बस चलाने के लिए खलासी को कहा और खुद सो गया था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर और खलासी श्रद्धालुओं को वहीं छोड़कर भाग गया। मौके पर आसपास  से आधा दर्जन एम्बुलेंस मंगवा कर घायलों को अस्पताल पहुचाया। सीमलिया थाना एएसआई  हरिराज सिंह ने बताया कि जानकारी के अनुसार यह बस 7 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ के लिए मध्यप्रदेश के मंदसौर से रवाना हुई थी। इसमें कुल 56 यात्री सवार थे। वे यात्रा पूर्ण कर एमपी लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया।

गहरी नींद में सो रहे थे यात्री
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के बाद अन्य जगहों पर दर्शनों के उपरांत सभी वापस अपने गंतव्य पर जा रहे थे। बस सवार रतलाम की रहने वाली सिद्धि पंवार ने बताया- कि सुबह 5 बजे करीब लघुशंका के लिए बस यात्री रास्ते में रुके वहां से बस ड्राइवर की भी बदला। बस के मुख्य चालक ने उस समय बस चलाने के लिए खलासी को दे दी और खुद सो गया।  इसके  लगभग डेढ़ घंटे बाद ही यह हादसा हो गया। हादसे के तुरंत बाद बस चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। सीमलिया थाना एएसआई हरिराज सिंह ने बताया कि हादसे में कैलाशी बाई (54) और इनके पति किशोरीलाल रेखवार (60) व हलवाई अशोक (35) की मौत हुई है। हादसे के बाद सभी को कोटा एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया ।

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक आज, यीएम भजनलाल और मदन राठौड़ होंगे उपस्थित
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और...
आरक्षण पर प्रदर्शन मामले की जांच की मॉनिटरिंग करें डीएसपी: हाईकोर्ट
बैतूल आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, कैंप कोर्ट में 89 मामलों का निपटारा
कालवाड़ रोड पर बड़ी दुर्घटना टली : पानी की लाइन डालते समय टूटी सीएनजी पाइपलाइन
जयपुर पुलिस का ऑपरेशन: वज्र प्रहार में 1074 ठिकानों पर दी गई दबिश, 327 अपराधी गिरफ्तार
सैकड़ों मील दूर से आता था नशे का जखीरा : मणिपुर और झारखण्ड से सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार,  21 किलो अफीम बरामद
हेमंत सोरेन एमपी-एमएलए कोर्ट के सामने हुए पेश