ERCP लिंक परियोजना : 36 गांवों की भूमि अवाप्ति, 1005 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
मुआवजा और पुनर्वास प्रावधान उपलब्ध
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के नवनेरा–गलवा–बीसलपुर–ईसरदा लिंक परियोजना को गति देने के लिए इंदरगढ़, नैनवां और उनियारा तहसीलों के कुल 36 गांवों में लगभग 1,005 हेक्टेयर भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सरकार ने संबंधित राजस्व अभिलेखों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिग्रहण की सीमाएं तय कर दी हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार इंदरगढ़ तहसील में कुल 266.1106 हेक्टेयर भूमि अवाप्त।
जयपुर। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के नवनेरा–गलवा–बीसलपुर–ईसरदा लिंक परियोजना को गति देने के लिए इंदरगढ़, नैनवां और उनियारा तहसीलों के कुल 36 गांवों में लगभग 1,005 हेक्टेयर भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार ने संबंधित राजस्व अभिलेखों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिग्रहण की सीमाएं तय कर दी हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार इंदरगढ़ तहसील में कुल 266.1106 हेक्टेयर भूमि अवाप्त होगी। इसमें खरायता गांव में 34.1339 हेक्टेयर, डपटा में 12.5483 हेक्टेयर, नयागांव में 126.3720 हेक्टेयर, खेड़ली देवजी में 61.9938 हेक्टेयर, लाखेरी में 12.5452 हेक्टेयर और चमावली में 18.5174 हेक्टेयर भूमि शामिल है।
नैनवां तहसील में लगभग 331.9600 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें हीरापुर में 9.6545 हेक्टेयर, अरनेठा में 146.8221 हेक्टेयर, करवर में 59.8591 हेक्टेयर, कलमिया में 30.0824 हेक्टेयर, संगतपुरा में 31.5863 हेक्टेयर, बटावली में 41.4708 हेक्टेयर और जरखोदा में 12.4848 हेक्टेयर भूमि अवाप्त की जाएगी। परियोजना पूर्ण होने पर बीसलपुर से विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल व सिंचाई जल की उपलब्धता बढ़ेगी। सरकार ने कहा कि प्रभावित किसानों को नियमानुसार मुआवजा और पुनर्वास प्रावधान उपलब्ध कराए जाएंगे।

Comment List