दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड : 65 वर्षीय महिला और 5 वर्षीय नाती की घर में घुसकर निर्मम हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
भयावह दृश्य देखकर उसने तुरंत सरपंच को सूचना दी
अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेली रह गई 65 वर्षीय गोरी देवी पत्नी धन्ना कलासुआ और उसके 5 वर्षीय नाती सुरेंद्र (सुरेश) की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के शव अत्यंत क्षत-विक्षत अवस्था में मिले, जिन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। जानकारी के अनुसार, घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पास में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर घर में घुस आए और गोरी देवी तथा उसके नाती पर हमला कर दिया।
सलूमर। सलूंबर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र के घोड़ासर (जहाद फला) गांव में शुक्रवार देर रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया। अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेली रह गई 65 वर्षीय गोरी देवी पत्नी धन्ना कलासुआ और उसके 5 वर्षीय नाती सुरेंद्र (सुरेश) की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के शव अत्यंत क्षत-विक्षत अवस्था में मिले, जिन पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। जानकारी के अनुसार, घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य पास में चल रहे सत्संग कार्यक्रम में गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर घर में घुस आए और गोरी देवी तथा उसके नाती पर हमला कर दिया। महिला के दोनों पैरों पर कई गहरे प्रहार किए गए थे, जबकि मासूम सुरेंद्र का गला रेतकर हत्या की गई। सुरेंद्र कुछ दिन पहले ही अपनी नानी के घर आया था। वारदात का खुलासा तब हुआ जब देर रात घर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर एक पड़ोसी मौके पर पहुंचा। वहां का भयावह दृश्य देखकर उसने तुरंत सरपंच को सूचना दी।
सरपंच ने सेमारी थाना पुलिस को अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शनिवार सुबह सलूंबर एसपी राजेश यादव, डिप्टी चांदमल सिंघारिया और एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। प्राथमिक जांच में पुलिस को आशंका है कि वारदात में दो से तीन बदमाश शामिल हो सकते हैं। शोर-गुल होने के कारण संभवतः आरोपी बिना लूट किए ही फरार हो गए। हालांकि घर से किसी सामान की चोरी हुई है या नहीं, इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। दोनों शवों को सेमारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस निर्मम घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है तथा आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Comment List