समाज के उत्थान में सभी की भूमिका अहम, हर क्षेत्र में प्रगति की दिशा में हम बढ़ाते रहें कदम : भजनलाल

सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ मजबूत भी करना चाहिए

समाज के उत्थान में सभी की भूमिका अहम, हर क्षेत्र में प्रगति की दिशा में हम बढ़ाते रहें कदम : भजनलाल

सीएम कर्नाटक के बेंगलुरू में सुवर्णा समब्रह्म और 11वें राज्य स्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश और समाज के उत्थान में हर व्यक्ति की भूमिका अहम है। समाज में शांति, न्याय और सद्भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर क्षेत्र में प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाते रहें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें विकास के साथ विरासत का संरक्षण करने की प्रेरणा दी है। हमें उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए हमारे पूर्वजों की दी हुई सांस्कृतिक विरासत को संजोने के साथ मजबूत भी करना चाहिए। सीएम कर्नाटक के बेंगलुरू में सुवर्णा समब्रह्म और 11वें राज्य स्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

राजस्थान और कर्नाटक सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात: सीएम ने कहा कि जिस तरह राजस्थान अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है, उसी तरह कर्नाटक भी अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए विख्यात है। शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम ने कर्नाटक के कोंकण तट का निर्माण किया था, इसलिए इसे परशुराम सृष्टि कहा जाता है। मैं राजस्थान और कनार्टक के सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और अधिक मजबूत करने के लिए आप सभी को राजस्थान आने के लिए आमंत्रित करता हूं।

सरकार धार्मिक आस्था और संस्कृति का कर रही संरक्षण
शर्मा ने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार धार्मिक आस्था और संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। खाटूश्यामजी मंदिर को भव्यता प्रदान करने के लिए 100 करोड़ के कार्य तथा 20 प्रमुख मंदिरों और आस्था धामों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। राजस्थान का हर कोना, अपनी समृद्ध धरोहर, प्रकृति, संस्कृति और विविधताओं का दर्शन करवाता है। उद्यमियों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने निवेशकों के लिए एक ऐसा माहौल तैयार किया है, जहां उन्हें हर संभव सुविधाएं मिलेंगी। कार्यक्रम में अखिल कर्नाटक ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अशोक हर्नाहल्ली सहित महासभा के अन्य पधाधिकारी, संत, महात्मा तथा बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे।

Tags: society

Post Comment

Comment List

Latest News

जवाहर कला केंद्र में सेंटर फॉर डिजाइन एक्सीलेंस की ओर से एनकोड का आयोजन जवाहर कला केंद्र में सेंटर फॉर डिजाइन एक्सीलेंस की ओर से एनकोड का आयोजन
सेंटर फॉर डिजाइन एक्सीलेंस की ओर से एनकोड का आयोजन शनिवार को जवाहर कला केंद्र में हुआ
चैंपियंस ट्राफी के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह खेलेंगे, शमी की हुई वापसी
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी का है बांग्लादेश से कनेक्शन, नहीं मिला कोई भी भारतीय पहचान-पत्र 
घायल पक्षियों ने इलाज के बाद भरी उड़ान, मांझे से हुए थे घायल
हमने रंग दे बसंती नहीं बनाई, फिल्म ने हमें बनाया : राकेश मेहरा
फिटजी ने छात्रों से लाखों रुपए फीस वसूली और बाद में सेंटर कर दिया बंद
बीजेपी ने की 26 मण्डल अध्यक्षों की घोषणा