जवाहर कला केंद्र में सेंटर फॉर डिजाइन एक्सीलेंस की ओर से एनकोड का आयोजन
फैशन शो में मॉडल्स ने अपने डिजाइन किए कलेक्शन शोकेस किए
सेंटर फॉर डिजाइन एक्सीलेंस की ओर से एनकोड का आयोजन शनिवार को जवाहर कला केंद्र में हुआ
जयपुर। सेंटर फॉर डिजाइन एक्सीलेंस की ओर से एनकोड का आयोजन शनिवार को जवाहर कला केंद्र में हुआ। इसमें फैशन डिजाइन, नवाचार और उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर आधारित सेमिनार, कार्यशालाएं और अन्य गतिविधियों का आयोजन हुआ। एनकोड में डिकोड हुए फैशन के अलग-अलग रंग, प्लेसमेंट ड्राइव और डिजाइनर्स रनवे सहित कई आकर्षक इवेंट्स ने दर्शकों और प्रतिभागियों का ध्यान खींचा।
आयोजक गौरी शर्मा टिक्कू, आस्था छाजेड़ और गरिमा अग्रवाल ने बताया कि एनकोड युवा डिजाइनरों को डिजाइन उद्योग से जोड़ने और उनके लिए कॅरिअर के नए अवसर उत्पन्न करने का एक अनूठा मंच है। इस मौके पर तुरपन फैशन शो में युवा डिजाइनर्स की प्रतिभा का अभिमन्यु सिंह तोमर के निर्देशन में शानदार प्रदर्शन किया गया। इस फैशन शो में मॉडल्स ने अपने डिजाइन किए कलेक्शन शोकेस किए।
Comment List