पांच आईएएस अफसरों के तबादले : सिद्धार्थ महाजन बने नए जेडीसी, राकेश शर्मा को आयुक्त डीपीआईआर लगाया
आईएएस बैरवा का तबादला निरस्त
कार्मिक विभाग ने बुधवार की रात पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें बड़ा फेरबदल जयपुर विकास प्राधिकारण में हुआ। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से चार साल बाद तीन दिन पहले ही वापस लौटे नवम्बर 2003 बैच के आईएएस सिद्धार्थ महाजन को प्राधिकरण में नया आयुक्त लगाया गया।
जयपुर। कार्मिक विभाग ने बुधवार की रात पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसमें बड़ा फेरबदल जयपुर विकास प्राधिकारण में हुआ है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से चार साल बाद तीन दिन पहले ही वापस लौटे नवम्बर 2003 बैच के आईएएस सिद्धार्थ महाजन को प्राधिकरण में नया आयुक्त लगाया गया है। महाजन नवम्बर 2021 से केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। इस पद पर कार्य कर रहीं आनंदी को सहकारिता विभाग में शासन सचिव एवं पंजीयक लगाया गया है। प्रमोट होकर आईएएस बने राकेश शर्मा जो जेडीए में अतिरिक्त आयुक्त के पद थे, उन्हें अब सूचना एंव जनसंपर्क विभाग में आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है।
यह पद आईएएस सुनील शर्मा के रिटायर होने के बाद से ही खाली चल रहा था। सहकारिता विभाग में प्रमुख शासन सचिव के पद पर कार्यरत मंजू राजपाल की भी बदली हुई है। उन्हें कृषि एवं उद्यानिकी एवं पंचायती राज(कृषि) में प्रमुख सचिव व राज्य बीज निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया गया है। एक अन्य प्रमोटी आईएएस बाबूलाल गोयल को राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव बनाया गया है।
आईएएस बैरवा का तबादला निरस्त
आईएएस ओमप्रकाश बैरवा जिन्हें 21 नवम्बर की तबादला सूची में कॉलेज शिक्षा आयुक्त के पद से विद्युत विनियामक आयोग में सचिव लगाया गया था, उनका तबादला निरस्त कर दिया गया है। अब वे कॉलेज शिक्षा में ही आयुक्त के पद पर रहेंगे।

Comment List