बारां में बाढ़ के हालात : सीकर, जयपुर, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश

जयपुर में तीन इंच से ज्यादा हुई बरसात, दस साल का रिकॉर्ड टूटा

बारां में बाढ़ के हालात : सीकर, जयपुर, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश

बांध का जलस्तर सोमवार सुबह छह बजे तक 312.47 आरएलमीटर, जो मंगलवार सुबह छह बजे बढ़कर 312.50 आरएलमीटर हो गया।

जयपर। राजस्थान के अधिकतर जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मंगलवार को सीकर में भी भारी बारिश हुई। नवलगढ़ रोड पर बारिश के कारण सड़क दरिया बन गई। यहां तीन फीट तक पानी भर गया। बाइक-कारें पानी में डूब गईं। लोगों को जेसीबी और ट्रैक्टर में बैठाकर बाहर निकाला गया। जयपुर में मंगलवार को सांगानेर, प्रतापनगर, एयरपोर्ट एरिया सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। जयपुर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 3 इंच से ज्यादा यानी 77.8 एमएम बारिश दर्ज हुई। जो पिछले 10 साल में जून माह में एक दिन की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। उधर बारां में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात हो गए हैं। दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। कई इलाके टापू बन गए हैं। बरनी नदी पर बना पुल बहने से नाहरगढ़-भंवरगढ़ मार्ग बंद हो गया है।

पार्वती नदी उफान पर है। तीन दिन से यहां रुक-रुककर बारिश जारी है। इसके अलावा अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा और बांसवाड़ा में भी मंगलवार को बरसात हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान जोधपुर, अजमेर, नागौर, डूंगरपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। नागौर के डीडवाना में 44 एमएम और टोंक के निवाई में 36 एमएम बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को 25 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 1 जून से अब तक सामान्य से 133 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।  इस बीच मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 33.9 और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा। 

बीसलपुर बांध में आया तीन सेमी पानी
जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफलाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है। बीते 24 घंटों में बांध में तीन सेमी पानी की आवक हुई है। बांध का जलस्तर सोमवार सुबह छह बजे तक 312.47 आरएलमीटर, जो मंगलवार सुबह छह बजे बढ़कर 312.50 आरएलमीटर हो गया। बांध की कुल क्षमता 315.50 आरएलमीटर है।

Post Comment

Comment List

Latest News

फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट गिरफ्तारी मामला : उदयपुर आईजी-एसपी हाईकोर्ट में पेश, 42 करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट विवाद की एफआईआर पर फैसला सुरक्षित
फिल्म प्रोड्यूसर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी की गिरफ्तारी के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की एकलपीठ ने सख्त रुख अपनाया...
1985 में दर्ज मुकदमे में अब मिली राहत, विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला
एसीबी की बड़ी कार्रवाई : रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार, योजना के बिल पास करने की एवज में ले रहा था घूस
100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण