फ्लैट में लगी आग, दम घुटने से बुजुर्ग की मौत
पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची
शिप्रापथ थाना इलाके में एक फ्लैट में आग लगने से 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।
जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में एक फ्लैट में आग लगने से 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने दम घुटने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि मृतक विद्यारत्न शर्मा महारानी फार्म पुलिया के पास स्थित फ्लैट में अकेले रहते थे और हार्डवेयर का काम करते थे। उनकी पत्नी का पांच साल पहले निधन हो गया था। इनका बेटा जगतपुरा में रहता है।
रविवार सुबह करीब पांच बजे स्थानीय लोगों ने फ्लैट से धुआं निकलते देखा और तुरंत पुलिस व दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने बताया कि आग से कमरे में रखा पलंग, पर्दे और अन्य सामान जल गया। करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस को पलंग के पास सिगरेट मिली है, जिससे आग लगने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल भिजवाया, जहां से परिजनों को सौंप दिया गया।
Comment List