रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से टकराकर हुई मौत
स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी
रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
जयपुर। रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव दो भागों में बंटा हुआ था और उसके पैर धड़ से कटकर अलग हो चुके थे। ट्रेन की टक्कर से वह उछलकर दूर जा गिरा था। घटना की सूचना पर जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जीआरपी थाना पुलिस के अनुसार, गोनेर ओवरब्रिज के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रैक से करीब 10 फीट दूर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव दो हिस्सों में बंट गया और शरीर के अलग-अलग हिस्से ट्रैक के पास गिरे मिले।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र करीब 35 साल आंकी जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हादसा था या आत्महत्या की संभावना है। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना भेजी गई है, ताकि परिजनों से संपर्क किया जा सके।
Comment List