500 लोगों का एक लाख का नि:शुल्क दुर्घटना बीमा : डिप्टी सीएम बैरवा भी रहे मौजूद, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी में हुआ कार्यक्रम
बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के झालाना स्थित कार्यालय में हुआ।
जयपुर। ऑल इंडिया जनरल इंश्योरेंस एससी-एसटी एंप्लोयज वेलफेयर एसोसिएशन, राजस्थान स्टेट ऑल इंश्योरेंस एंप्लोइज ऑर्गनाइजेशन और संबोधी सेवा सोशल वेलफेयर एंड कल्चर सोसायटी की ओर से अंबेडकर जयंती के मौके 500 लोगों को 1 लाख रुपए प्रति व्यक्ति की व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के झालाना स्थित कार्यालय में हुआ। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी शामिल हुए।
समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सोसायटी के संगठन सचिव महेश धावनिया ने बताया कि समारोह में सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, सांसद मंजू शर्मा, विधायक कालीचरण सराफ, मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक, विधायक राम सहाय वर्मा, लाला राम बैरवा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा भी मौजदू रहे। आईपीएस जसवन्त सम्पतराम ने समारोह की अध्यक्षता की।
Comment List