फर्जी बैंक खाते किराए पर लेकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार
लाखों रुपए लेनदेन के 6 रजिस्टर सहित अन्य सामान जब्त किया है
पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड, 11 चैक बुक, 6 लेपटॉप, 16 मोबाइल, लाखों रुपए लेनदेन के 6 रजिस्टर सहित अन्य सामान जब्त किया है।
जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप्स के माध्यम से फर्जी बैंक खाता किराए पर लेकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड, 11 चैक बुक, 6 लेपटॉप, 16 मोबाइल, लाखों रुपए लेनदेन के 6 रजिस्टर सहित अन्य सामान जब्त किया है। डीसीपी दिगंत आनन्द ने बताया कि अनिल कुमार निवासी लक्ष्मणगढ़ सीकर, अलकेश जाट निवासी लक्ष्मणगढ़, सीकर, नरेश कुमार जाट निवासी फतेहपुर सदर सीकर, नरेश कुमार कुमावत निवासी चिडावा, जिला झुंझुनूं, राजकुमार निवासी बल्लभनगर, उदयपुर, प्रदीप जाट निवासी बगड़ झुंझुनूं, जितेन्द्र साल्वी निवासी बल्लभनगर, उदयपुर और भरत मेघवाल निवासी डबोक, उदयपुर को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस को सूचना मिली कि मानसरोवर के शिव हाइट्स, शिव एन्कलेव कॉलानी में 7-8 लड़के रहते हैं, जो संदिग्ध गतिविधि कर रहे हैं। इनके किसी अपराध में सलिप्त होने की संभावना है। पुलिस ने आसूचना के आधार पर दबिश देकर आठ आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड करना स्वीकार किया।
कैसे करते हैं वारदात
आरोपी ऑनलाइन साइट महादेव पर किराए से लिए गए बैंक खातों का इन्द्राज करते हैं, जिसके बाद अन्य साथियों के सहयोग से ऑनलाइन गेम्स में पैसे लगाने और जीतने का झांसा देकर रुपए किराए के खातों में रुपए मंगवाते हैं। ऑनलाइन गेम्स खेलने वाले लोगों को हराकर पैसे किराए के खातों से स्वयं के खातों में ले लेते हैं। अधिकतर बैंक खाते फर्जी किराये के उपयोग में लेते हैं।
Comment List