गोविंद डोटासरा के डांस का उपचुनाव में नहीं पड़ेगा असर, जनता ले रही है भरपूर आनंद : पूनिया
अब चुनावों में अधिकतर सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे
पूनिया ने जैसलमेर प्रवास के दौरान कहा कि राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के दौरान उनके द्वारा किये जाने वाले नृत्य से जनता का मनोरंजन जरूर हो रहा है।
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका चुनावी सभाओं में किये जाने वाले नृत्य का आम जनता भरपूर आनंद उठा रही है, इसका असर ना तो हरियाणा के चुनावों में देखा गया और ना ही राजस्थान के उपचुनाव में कोई असर पड़ेगा।
पूनिया ने जैसलमेर प्रवास के दौरान कहा कि राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार के दौरान उनके द्वारा किये जाने वाले नृत्य से जनता का मनोरंजन जरूर हो रहा है, लेकिन यह नृत्य मतों में बदलेगा ऐसा नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हथकंडे मतों में तब्दील नहीं होते हैं, केवल जनता का मनोरंजन होता है। जहां तक राजस्थान में होने वाले सीटों पर उपचुनाव की बात है। हमारे पास खोने को कुछ नहीं है। चुनाव से पहले इन सात सीटों में से हमारे पास एक सीट थी, लेकिन अब चुनावों में अधिकतर सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे।
उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीट खींवसर की चर्चा करते हुए पूनिया ने कहा कि इस सीट पर पिछली बार हम करीब ढाई हजार मतों से हारे थे। मुझे लगता है इस बार की स्थिति में बहुत परिवर्तन नजर आ रहा है, क्योंकि अब सरकार बदल चुकी है। राजस्थान का जनमानस अक्सर सत्ता और सरकार के साथ तालमेल बैठाकर चलता है। डबल इंजन की सरकार का राजस्थान में उपचुनावों पार्टी को फायदा मिलेगा।
Comment List