प्रदेश में सरकार अभी तक फेल, भजनलाल शर्मा के क्षेत्र में ही लोग टैंकर से बुझा रहे प्यास : तिवाड़ी
सीएम के विधानसभा क्षेत्र में ही टैंकरों से सप्लाई करनी पड़ रही है
शहर कांग्रेस पेयजल, कानून व्यवस्था, इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने सहित अन्य जनविरोधी फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भजनलाल सरकार का घेराव करेगी।
जयपुर। शहर जिलाध्यक्ष आरआर तिवाड़ी ने भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार गठन के बाद अभी तक फेल साबित हुई। भजनलाल सरकार से जयपुर शहर में भी कोई व्यवस्था नही संभली। पेयजल समस्या के हालात इस कदर हैं कि सीएम के विधानसभा क्षेत्र में ही टैंकरों से सप्लाई करनी पड़ रही है। पीसीसी में तिवाड़ी ने कहा कि जयपुर शहर में सीएम के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर और डिप्टी सीएम के विद्याधर नगर में ही पेयजल और कानून व्यवस्था नहीं सही हो रही है। खुलेआम अपहरण, लूट, रेप और गुंडागर्दी की घटनाएं हो रही हैं। अन्य क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या का आलम यह है कि लोगों को कई दिनों में एक दिन तो कई को गन्दा पानी मिल रहा है।
शहर कांग्रेस पेयजल, कानून व्यवस्था, इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद करने सहित अन्य जनविरोधी फैसलों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भजनलाल सरकार का घेराव करेगी। सभी वार्ड और ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर जयपुर शहर में अलग अलग प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे जाएंगे। जनता के मुद्दों को उठाते हुए शहर कांग्रेस लोगों को राहत मिलने तक विरोध प्रदर्शन करती रहेगी। जयपुर शहर लोकसभा सीट पर जीत को लेकर कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास जयपुर सीट पर अच्छे मतों से जीत हासिल करेंगे। खाचरियावास चुनाव जीतकर संसद में जनता के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।

Comment List