कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की छापेमारी
10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं
इनमें जवाहर नगर, सिंधी कैंप, बनीपार्क, सी- स्कीम, सांगानेर, दूदू, वैशाली नगर, चित्रकूट समेत अन्य इलाकों में आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं।
जयपुर। आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह राजधानी जयपुर के एक बड़े कारोबारी समूह पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। ये कार्रवाई पॉलीमर कारोबारी समूह के ठिकानों पर की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी, कारोबारी विशाल बंसल समूह और उनसे जुड़े अन्य सहयोगियों पर की गई है। समूह से जुड़े 10 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं।
इनमें जवाहर नगर, सिंधी कैंप, बनीपार्क, सी- स्कीम, सांगानेर, दूदू, वैशाली नगर, चित्रकूट समेत अन्य इलाकों में आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। फिलहाल ठिकानों से अहम दस्तावेज और अन्य सामान जब्त किया जा रहा है। इस कार्रवाई में बड़े पैमाने पर काली कमाई और टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।
Comment List