केंद्रीय मंत्री शेखावत ने डॉ. सुषमा महाजन के चित्रों की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, शेखावत ने कहा- कला ईश्वर की साधना करने और उसे प्राप्त करने का माध्यम

परिपूर्ण चित्रकारी कलाकार द्वारा केवल ब्रश और रंगों से खेलना नहीं, बल्कि स्वयं को जीने जैसा

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने डॉ. सुषमा महाजन के चित्रों की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, शेखावत ने कहा- कला ईश्वर की साधना करने और उसे प्राप्त करने का माध्यम

कला ईश्वर की साधना करने और उसे प्राप्त करने का  माध्यम है, यह कलाकार के भीतर से स्वत: ही प्रकट होता है

जयपुर। कला ईश्वर की साधना करने और उसे प्राप्त करने का माध्यम है। यह कलाकार के भीतर से स्वत: ही प्रकट होता है। डॉ. सुषमा महाजन के चित्रों में यह भाव स्पष्ट रूप से जाहिर होता है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को हीलिंग स्ट्रोक्स चित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। शेखावत ने जयपुर शहर की वरिष्ठ चिकित्सक एवं चित्रकार डॉ. महाजन द्वारा बनाए चित्रों की ताज आमेर होटल में प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान कहा कि ऐसी परिपूर्ण चित्रकारी कलाकार द्वारा केवल ब्रश और रंगों से खेलना नहीं, बल्कि स्वयं को जीने जैसा है। उन्होंने बताया कि डॉ. महाजन ने कोविड महामारी के दौर में आपाधापी के बीच जीवन का अर्थ पाने के लिए चित्र बनाना शुरू किया। उन्होंने अपने चित्रों के जरिए न केवल स्वयं का, अपितु दर्शकों का भी जीने का नजरिया बदलने की असाधारण उपलब्धि हासिल की है। शेखावत के अनुसार डॉ. महाजन ने जो कला संसार रचा है, वह दर्शक के मन को तृप्त करने वाला है। इनका एक एक चित्र  अंतर्मन से प्राकृतिक रूप से उभरा है। चित्रकार डॉ. महाजन ने अपनी कला यात्रा के बारे में बताया कि मानव जीवन के लिए मुश्किल दौर में अपने अंतर्मन की शांति के लिए मैने चित्र बनाना शुरू किया।

उन्होंने कहा कि कला व्यक्ति को सुकून देती है। मेरा अनुभव है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जीवन में आनंद की प्राप्ति के लिए सभी को अपनी प्रतिभा अभिव्यक्त करनी चाहिए। इससे आप दूसरे को भी सुकून दे पाएंगे। ताज आमेर के जनरल मैनेजर देवराज सिंह ने कला प्रदर्शनी का संदर्भ प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉ. महाजन की कला की खासियत यह है कि इनकी कोई विशिष्ट शैली नहीं है। वह अपने आप में कई शैलियों का संग्रह हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा में अस्पृश्यता, जाति, लिंग या मजहब के आधार पर भेदभाव करने वालों के लिए नहीं है कोई स्थान : मदन राठौड़  भाजपा में अस्पृश्यता, जाति, लिंग या मजहब के आधार पर भेदभाव करने वालों के लिए नहीं है कोई स्थान : मदन राठौड़ 
पूर्व विधायक आहूजा के बयान और कृत्य के बाद उन्हें पार्टी ने तत्काल प्रभाव से सदस्यता से निलंबित कर दिया...
बंगाल के स्कूलों में अतिरिक्त पद सृजन के फैसले की सीबीआई जांच का आदेश रद्द, शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति से संबंधित अन्य पहलुओं पर जांच रहेगी जारी 
जोधपुर वृत की माइन्स टीम द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, 48 प्रकरणों में 51 वाहन मशीनरी जब्त
राष्ट्रीय सिंधी भाषा संर्वधन परिषद की बैठक, देवनानी ने कहा- नई पीढ़ी का सिंधी भाषा से बढ़ाएं जुडाव
जयपुर शहर कांग्रेस ने कलक्टर को दिया ज्ञापन, हिट एंड रन केस के दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग
जलंधर छावनी स्टेशन पर पुर्नविकास कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुबई के क्राउन प्रिंस मोहम्मद राशिद का किया स्वागत, भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर की चर्चा