मंदिर को गंगाजल से धोने वाले भाजपा पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा को पार्टी ने प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित, 3 दिन में नोटिस का जवाब नहीं तो अग्रिम कार्रवाई होगी
नाराज होकर पार्टी ने उन्हें यह अनुशासनहीनता का नोटिस दिया
भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ से रहे पूर्व विधायक रामदेव आहूजा को भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते भाजपा की प्राथमिक सरिशा से निलंबित कर दिया है
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ से रहे पूर्व विधायक रामदेव आहूजा को भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के चलते भाजपा की प्राथमिक सरिशा से निलंबित कर दिया है, साथ ही कारण बताओं नोटिस जारी करके तीन दिन में उनसे अनुशासनहीनता करने का जवाब मांगा गया है ज्ञान दे आहूजा ने एक दिन पहले जी मंदिर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली गए थे उसे मंदिर को गंगाजल से पवित्र करने करने का काम किया था और बयान भी जारी किया था। इससे नाराज होकर पार्टी ने उन्हें यह अनुशासनहीनता का नोटिस दिया है नोटिस भाजपा के प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने जारी किया है। नोटिस में लिखा गया है कि आप भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और भारतीय जनता पार्टी के टिकिट पर निर्वाचित विधायक भी रह चुके हैं। आपने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करते समय यह प्रतिज्ञा की थी कि मैं किसी भी रूप में अस्पृश्यता को नहीं मानता हूँ, न उसे व्यवहार में आने देता हूँ, मैं जाति, लिंग एवं मजहब के आधार पर किसी प्रकार के विभेद पर विश्वास नहीं करता हूँ। आपकी उक्त प्रतिज्ञा के आधार पर आपकी प्राथमिक सदस्यता स्वीकार की गई थी।
रामगढ़ जिला अलवर स्थित श्रीराम मंदिर में राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली द्वारा पूजा अर्जना एवं दर्शन करने का विरोध करते हुए आपने कहा कि उनके मंदिर दर्शनोपरान्त गंगाजल से मंदिर में छिड़काव किया जाएगा। इसके बाद समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि आपने उक्त श्रीराम मंदिर में जाकर गंगाजल से छिड़काव किया है।आपके इस प्रकार के कथन तथा अनुशासनहीनता की परिभाषा में आता है। कृत्य से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। अतः आपका उक्त कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। आपको यह स्मरण कराना आवश्यक समझता हूँ कि श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के 9 नवम्बर, 1989 को आयोजित शिलान्यास समारोह में पहली शिला एक दलित कामेश्वर चौपाल ने रखी थी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको तुरंत प्रभाव से भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित किया जाता है। आपको यह नोटिस भेज कर सूचित किया जाता है कि आपके विरूद्ध लगाए गए आरोप के संबंध में कोई स्पष्टीकरण देना हो तो तीन दिवस में लिखित में प्रदेशाध्यक्ष भाजपा राजस्थान को प्रस्तुत कर देवें अन्यथा यह समझा जायेगा कि आपको उक्त आरोप पर कुछ नहीं कहना है तत्पश्चात आपके खिलाफ अग्रिम अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगा।

Comment List