जोधपुर वृत की माइन्स टीम द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई, 48 प्रकरणों में 51 वाहन मशीनरी जब्त
सात दिनों में 33 लाख 86 हजार की जुर्माना राशि वसूल
जोधपुर वृत की माइन्स टीम ने सात दिनों में व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 51 वाहन मशीनरी जब्त करने के साथ ही अलग-अलग पुलिस थानों में 10 एफआईआर भी दर्ज कराई है
जोधपुर। जोधपुर वृत की माइन्स टीम ने सात दिनों में व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए अवैध खनन गतिविधियों में लिप्त 51 वाहन मशीनरी जब्त करने के साथ ही अलग-अलग पुलिस थानों में 10 एफआईआर भी दर्ज कराई है। जोधपुर के अतिरिक्त निदेशक (माइंस) योगेन्द्र सिंह सहवाल और अधीक्षण खनि अभियंता देवेन्द्र गौड़ के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों की टीम ने बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, सोजत सिटी, सिरोही और बालेसर में बड़ी कार्रवाई की है। अतिरिक्त निदेशक सहवाल ने बताया कि 48 प्रकरणों में कार्रवाई के दौरान 33 लाख 86 हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर राजकोष में जमा कराया गया है।
सहवाल ने बताया कि 2 से 8 अप्रेल के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सर्वाधिक 15 कार्रवाई खनिज अभियंता जालोर नरेन्द्र खटिक की टीम ने की है। एमई जालोर नरेन्द्र खटिक ने 15 कार्रवाई करते हुए 13 वाहन मशीनरी जब्त की है। इसके साथ ही 16 लाख 61 हजार रु. का जुर्माना वसूलने के साथ पुलिस में 3 एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। खनिज अभियंता बाड़मेर वेद प्रकाश द्वारा 14 प्रकरणों में 18 वाहन मशीनरी जब्त करने के साथ ही 8 लाख 41 हजार का जुर्माना वसूल कर राजकोष में जमा कराया है। वेद प्रकाश द्वारा एक एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।
खनिज अभियंता जोधपुर भगवान सिंह भाटी ने 7 प्रकरणों में 7 वाहन जब्त करने के साथ ही 5 एफआईआर दर्ज कराई है और 3 लाख 80 हजार रु. की जुर्माना राशि वसूल कर राजकोष में जमा कराई है। खनिज अभियंता सोजतसिटी और सिरोही चंदन कुमार ने सोजत सिटी में 6 प्रकरणों 6 वाहनों की जब्ती, एक एफआईआर और 3 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। सिरोही में 4 प्रकरणों में 4 वाहन जब्ती के साथ ही 79 हजार रु. की जुर्माना राशि वसूल कर राजकोष में जमा कराई है। सहायक खनिज अभियंता बालेसर खरता राम ने 2 कार्रवाई करते हुए 3 वाहन जब्त किए हैं और एक लाख 5 हजार रु. की राशि जुर्माना के रुप में वसूल कर राजकोष में जमा कराई है। अतिरिक्त निदेशक योगेन्द्र सिंह सहवाल और एसएमई देवेन्द्र गौड़ ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी है और अधिकारियों को फील्ड में चाकचोबंद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Comment List