दोबारा होगी 12वीं की बिजनेस स्टडीज की परीक्षा, जानें क्या है तारीख
पहले यह परीक्षा 22 मार्च 2025 को हुई थी
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग की बिजनेस स्टडीज परीक्षा 9 अप्रैल को दोबारा आयोजित करेगी।
जयपुर। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग की बिजनेस स्टडीज परीक्षा 9 अप्रैल को दोबारा आयोजित करेगी। इससे पहले यह परीक्षा 22 मार्च 2025 को हुई थी, लेकिन प्रश्नपत्र में पिछले वर्षों के प्रश्नों की पुनरावृत्ति पाए जाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।
बोर्ड ने इस गलती को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा निरस्त कर दी थी और नई तिथि घोषित की है। आरबीएसई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि परीक्षा पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक रहेगा।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रश्नपत्र निर्माण में लापरवाही बरतने वाले पेपर सेंटर पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। इस फैसले से छात्रों को परीक्षा की बेहतर तैयारी का एक और अवसर मिलेगा।

Comment List