करधनी थाना पुलिस की कार्रवाई : सिलेण्डर चोर गिरफ्तार, 8 घरेलू गैस सिलेण्डर समेत एक ई-रिक्शा बरामद
आरोपित के खिलाफ पूर्व में एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज
करधनी थाना इलाके में रविवार को एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का ई रिक्शा समेत घरेलू सिलेंडरों को बरामद किया है
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने आरोपी राम सिंह गुर्जर (25) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए आठ घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। साथ ही, ई-रिक्शा चोरी की वारदात का भी खुलासा हुआ है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल और सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह राणावत के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिरों से सूचना जुटाई और संदिग्धों पर निगरानी रखी।
गिरफ्तार आरोपी राम सिंह गुर्जर निवासी टोंक, वर्तमान में जयपुर के करधनी इलाके में रह रहा था। वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस पूछताछ में उसने करधनी थाना क्षेत्र से ई-रिक्शा चोरी करने की बात भी कबूल की है। फिलहाल, आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और पुलिस को अन्य चोरी की घटनाओं के खुलासे की उम्मीद है।
Comment List