सरकारी अस्पताल में मां के आंचल में सो रहे मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंचा, मौत
पिता अस्पताल में भर्ती
रात 1.30 बजे रेखा की नींद खुली तो बच्चा गायब था। तलाश में बाहर पानी की टंकी के पास कुछ कुत्ते बच्चे को नोचते दिखे। महिला दौड़कर वहां गई तब तक एक कुत्ता बच्चे का हाथ मुंह में दबाकर भाग गया।
सिरोही। जिला चिकित्सालय में रात को अपनी मां के पास सो रहे एक माह के बच्चे को आवारा श्वान उठाकर ले गए और पेट और एक हाथ नोचकर खा गएं जिससे उसकी मौत हो गई। जवाईबांध निवासी महेंद्र मीणा उम्र (40) सिलिकोसिस बीमारी से पीड़ित है उसका टीबी अस्पताल में उपचार चल रहा है। सोमवार रात को उसके बेड के पास नीचे फ र्श पर उसकी पत्नी रेखा, बेटी और दो बेटों को लेकर सो रही थी। वार्ड में घूम रहे आवारा कुत्ते उसके एक महीने के बेटे विकास को उठाकर ले गए। रात 1.30 बजे रेखा की नींद खुली तो बच्चा गायब था। तलाश में बाहर पानी की टंकी के पास कुछ कुत्ते बच्चे को नोचते दिखे। महिला दौड़कर वहां गई तब तक एक कुत्ता बच्चे का हाथ मुंह में दबाकर भाग गया।
एक निलंबित, दो की सेवा समाप्त
गंभीर मामले को लेकर जिला कलक्टर डॉ.भंवरलाल ने गंभीरता से लेते हुए ड्युटी के दौरान लापरवाही बरतने पर नर्सिंग आफिसर सुरेश मीणा को निलंबित, गार्ड भवानी सिंह, वार्ड बॉय उज्जवल देवासी की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की गई। मामले में जांच की जा रही है।
एक हाथ और दो पैर बचे
कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीरेंद्र महात्मा ने बताया कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी कि किन कारणों के चलते ऐसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया। जिला प्रशासन की तरफ से गठित मेडिकल बोर्ड के प्रभारी डॉ. शक्तिसिंह ने बताया कि बच्चे का सिर, एक हाथ और दो पैर बचे थे। उसका पेट और एक हाथ नहीं था।
लोढा ने विधानसभा में उठाया मामला
सिरोही विधायक संयम लोढा ने सिरोही जिला चिकित्सालय में हुई इस घटना को विधानसभा में प्रमुखता के साथ उठाया। विधायक लोढा ने विधानसभा में सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि कुत्तों ने नवजात के शव को पूरी तरह से शत विक्षत कर दिया था। बहुत हदयविदारक घटना है। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। विधायक ने विधानसभा में राजस्थान सरकार से आग्रह किया कि जो भी अधिकारी इस मामले में जिम्मेदार है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, मां को सरकारी नौकरी व परिवार को 10 लाख का मुआवजा दे। बाद में लोढा ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा से मुलाकात की। मंत्री ने कलक्टर से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
Comment List