गंगनहर प्रणाली में कल से 20 अप्रैल तक नहरबंदी, पेयजल भंडारण के निर्देश
1100 गांव होंगे लाभान्वित
इस दौरान पानी की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए नहरबंदी से पूर्व उपलब्ध पानी से पेयजल भंडारण सुनिश्चित करने के लिए आगामी आदेशों तक बाराबंदी स्थगित कर दी गई है
जयपुर। गंगनहर प्रणाली में कल से 20 अप्रैल 2025 तक नहरबंदी रहेगी। इस दौरान पानी की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए नहरबंदी से पूर्व उपलब्ध पानी से पेयजल भंडारण सुनिश्चित करने के लिए आगामी आदेशों तक बाराबंदी स्थगित कर दी गई है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं मिशन के सदस्य सचिव विजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में 2541 गांवों के लिए 702 योजनाएं स्वीकृत हैं। इनमें से 2515 गांवों के लिए 698 योजनाओं के कार्य आदेश जारी किए जा चुके हैं, जबकि 343 योजनाओं पर काम जारी है। वहीं, 354 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जिनसे 1100 गांव लाभान्वित होंगे। प्रशासन ने जल संकट से बचने के लिए सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। नहरबंदी के दौरान जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल भंडारण पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है।
Comment List