जयपुर के व्यापारी महाकुंभ स्रान के लिए प्रयागराज रवाना, भगवा फहराकर लगाए जय श्री राम के नारे
प्रात: बीकानेर हावड़ा ट्रेन से रवाना
महाकुंभ के दौरान अमृत स्रान करने से जहां एक ओर व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है तो वहीं, दूसरी ओर मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता है।
जयपुर। जयपुर के प्रतिष्ठित उद्योगपति, ज्वैलर व बडे व्यवसायियों का 26 सदस्यीय दल जयपुर से महाकुंभ स्रान के लिए जयपुर से प्रात: बीकानेर हावड़ा ट्रेन से रवाना हुआ। टीम लीडर राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने रेलेवे स्टेशन पर भगवा ध्वज फहराकर जय श्री राम के नारे लगाए। मंगोड़ीवाला ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सभी महाकुंभ लिखी टी-शर्ट पहने हुए जयकारे के साथ यात्रा करने रवाना हुये। ज्वैलर एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि महाकुंभ के दौरान अमृत स्रान करने से जहां एक ओर व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है तो वहीं, दूसरी ओर मृत्यु के बाद व्यक्ति को मोक्ष मिल जाता है।
सेवा कार्यो के संकल्प व समर्पण को लेकर प्रतिनिधिमंडल रवाना हुआ। रवाना होने वालों में प्रमुख रूप से ज्वेलर्स एसोसिएशन के वाईस प्रेसिडेंट राजू मंगोड़ीवाला, लहर चप्पल के चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, कृष्णा रोलिंग मिल के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिंदल स्टील के अध्यक्ष राजेश जिंदल, श्याम ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, डायमंड एसोसिएशन के अशोक केडिया, इन्वेस्टमेंट एडवाइजर पराग रुंगटा, फार्मा मेडिकल इक्विपमेंट्स से सुनील लोढ़ा, सूटकेस डायरीज से श्याम बजाज, प्लाईवुड के अध्यक्ष शिवाकांत फतेहपुरिया व उद्योगपति रामकिशन अग्रवाल सहित दर्जनों व्यापारी सम्मिलित रहे।
Comment List