एसीबी ने अधिशासी अभियंता को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
अभियंता 3 लाख की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बाड़मेर इकाई ने कार्रवाई करते हुए बालोतरा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता जयप्रकाश गुप्ता को परिवादी से एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बाड़मेर इकाई ने कार्रवाई करते हुए बालोतरा में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता जयप्रकाश गुप्ता को परिवादी से एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की बाड़मेर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि जल जीवन मिशन योजना के तहत करवाये गये कार्यो के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में भुगतान राशि के 2.5 प्रतिशत कमीशन के रूप में अधिशासी अभियंता 3 लाख की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।
इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर कार्रवाई करते हुये जयप्रकाश गुप्ता को परिवादी से 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिशासी अभियंता द्वारा परिवादी से शिकायत के सत्यापन के दौरान ही 2 लाख रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
Comment List