जेडीए की कार्रवाई : कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, बिना स्वीकृति के हो रहा था निर्माण
पुन: बसाने के लिए निर्माण कराए जा रहे थे
करीब चार बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के पिताम्बरा कॉलोनी के नाम से पुन: बसाई जा रही थी, जिसके लिए किए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त किया।
जयपुर। विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कृषि भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही 3 कॉलोनियों को शनिवार को ध्वस्त किया। उप महानिरीक्षक पुलिस जेडीए राहुल कोटोकी ने बताया कि आगरा रोड 52 फीट हनुमान जी के सामने बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को पूर्व में ध्वस्त किया गया था। यह कॉलोनी करीब चार बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति के पिताम्बरा कॉलोनी के नाम से पुन: बसाई जा रही थी, जिसके लिए किए जा रहे निर्माणों को ध्वस्त किया।
इसी प्रकार विजयपुरा में करीब 27 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर मां वैष्णोंधाम नाम से कॉलोनी में पुन: बनाए गए निर्माणों को ध्वस्त किया गया। ग्राम सुमेल में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को पूर्व में ध्वस्त किया गया था। यह कॉलोनी करीब 7 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर राधा वल्लभ नाम से पुन: बसाने के लिए निर्माण कराए जा रहे थे।

Comment List