लैब टेक्नीशियन संवर्ग की मांगों पर होगी कार्रवाई, समारोह में बोलीं उप मुख्यमंत्री
प्रदेश भर से आए लैब टेक्नीशियन ने हिस्सा लिया
जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में लैब टेक्नीशियन दिवस समारोह आयोजित किया गया।
जयपुर। जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में लैब टेक्नीशियन दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश भर से आए लैब टेक्नीशियन ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी मौजूद रहीं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लैब टेक्नीशियन का काम बहुत चुनौतीपूर्ण होता है और सबसे ज्यादा मरीजों और बीमारी से नजदीक यह संवर्ग जुड़ा होता है।
कोरोना में भी लैब टेक्नीशियन संवर्ग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम लैब टेक्नीशियन संवर्ग की मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे और मुख्यमंत्री तक मांगों को पहुंचा कर जल्द से जल्द मांगों के निस्तारण का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने भी अपनी मांगों से मुख्य अतिथि और उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया।

Comment List