अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 24 बोतल बीयर और 48 पव्वे देशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई
पुलिस थाना जवाहर नगर ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद्र प्रकाश सांसी (28) को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। पुलिस थाना जवाहर नगर ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चंद्र प्रकाश सांसी (28) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 24 बोतल अंग्रेजी बीयर और 48 पव्वे देशी शराब जब्त की, साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर इस कार्रवाई को अति. पुलिस उपायुक्त आशाराम, सहायक पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सुथार और थानाधिकारी महेश चंद्र गुर्जर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
टीम में उपनिरीक्षक रणजीत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार और बाबूलाल शामिल रहे। मुखबिर की सूचना पर जवाहर नगर क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां आरोपी चंद्र प्रकाश बिना लाइसेंस के अवैध शराब बेच रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
Comment List