सामूहिक विवाह सम्मेलन: जरूरतमंद परिवारों की कर रहे मदद
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित अनेक गणमान्य आएंगे।
विवाह समारोह में फिजुल खर्च इतना हो रहा कि कई परिवार कर नहीं पाते हैं। 15 जून को प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी होगा ।
जयपुर। आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए जरूरतमंद परिवारों की मदद परिवारों की मदद कर रहा है अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज। राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधीचंद शर्मा व संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित अनेक गणमान्य आएंगे। इस दौरान 41 जोड़ो का विवाह कराया जाएगा। भामाशाहों के सहयोग से 51 घरेलू जरूरतों का सामान दिया जाएगा जिनमें आभूषण सहित अनेक वस्तुएं हैं।
यह विवाह सम्मेलन सिद्धपीठ बैनाड़ा धाम बस्सी में 15 व 16 जून को आयोजित होगा जिसकी तैयारियां चल रही है । आज विवाह समारोह में फिजुल खर्च इतना हो रहा कि कई परिवार कर नहीं पाते हैं। 15 जून को प्रदेश कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण भी होगा । इस अवसर पर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।

Comment List