22 जनवरी को जयपुर में मांस और शराब की दुकानें बंद रहे: गोपाल शर्मा
कहा- अवैध मांस की दुकानों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए
शर्मा ने इसके लिए जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज महापौर से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया है। शर्मा ने कहा कि यह दिन देश की राष्ट्रीय एकता, आस्था से जुड़ा हुआ विशेष दिन है।
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपाल शर्मा ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह दिवस के अवसर पर 22 जनवरी को जयपुर में मांस और शराब की दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है।
शर्मा ने इसके लिए जयपुर ग्रेटर और हेरिटेज महापौर से इस दिशा में आवश्यक कदम उठाने का भी आग्रह किया है। शर्मा ने कहा कि यह दिन देश की राष्ट्रीय एकता, आस्था से जुड़ा हुआ विशेष दिन है। इस मौके पर देशभर में उत्सव का माहौल होगा ऐसे में शराब और मांस की दुकानें बंद रखी जानी चाहिए। राज्य में ड्राई डे के तौर पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।
इससे पहले जयपुर हेरिटेज नगर निगम की बैठक में सिविल लाइन विधायक शर्मा ने कहा कि अवैध मांस की दुकानों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और एक महीने में यह काम पूरा हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जयपुर शहर की सड़कें गंगा जैसी हैं। इन पर अतिक्रमण एवं इनकी साफ सफाई न होना मंजूर नहीं होगा। शर्मा ने महापौर मुनेश गुर्जर से गोपाल शर्मा ने 22 जनवरी को शराब एवं मांस की दुकानें बंद रखवाने का आग्रह किया। इस पर महापौर ने सहमति देते हुए अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए।
Comment List