मोदी करते कुछ नहीं, ढपोरशंख की तरह बजते रहते हैं: रंधावा
पीएम मोदी को लिया आड़े हाथों
रंधावा ने कहा कि सभी कांग्रेसजन मिलकर जयपुर ग्रामीण में जिले की सभी 11 सीटें जितवा दो। 11 में से 8 जीतकर आए अब 3 सीटें ही बची सभी दे दो, फिर आपके बीच आऊंगा।
जयपुर। जयपुर ग्रामीण के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा के शपथ ग्रहण समारोह में रविवार को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पीएम मोदी को देश के हालातों पर आड़े हाथ लेते हुए उन्हें ढपोरशंख तक बोल दिया।
सिरसी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में रंधावा ने कहा कि मोदी कुछ करते नहीं केवल ढपोर शंख की तरह बजते रहते हैं। पीएम मोदी को लोगों की समस्याएं सुलझाने के लिए काम करना चाहिए। जिला अध्यक्ष की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, मैं भी आठ साल गुरुदासपुर का जिला अध्यक्ष रहा हूं। रंधावा ने डोटासरा के भाषण को अच्छा बताते हुए चुटकी ली और कहा कि मैं सोचता था कि जाट लड़ना ही जानते हैं लेकिन यहां तो हंसाना भी जानते हैं। मैं मारवाड़ी समझता नहीं, लेकिन डोटासरा को देखकर समझ गया की अच्छा बोल रहे हैं। मेरे में राजस्थानी के लिए आज भी सत्कार है। पाकिस्तान हमारे लिए भी दुश्मन है,लेकिन मोदी की तरह नहीं कहते कि हमारी 56 इंच की छाती है। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, उन्होंने क्या किया। देश में नफरत की आंधी आ रही है उसे रोकना है, इसे राजस्थान रोकेगा। राजस्थान अब पहले जैसा नहीं रहा, अब तो पंजाब से भी आगे निकल गया। सभी कांग्रेसजन मिलकर जयपुर ग्रामीण में जिले की सभी 11 सीटें जितवा दो। 11 में से 8 जीतकर आए अब 3 सीटें ही बची सभी दे दो, फिर आपके बीच आऊंगा। पार्टी में पदों की मांग को लेकर कहा कि मेरे मन में कभी नहीं आया कि मैं कुछ मांगू, जो आदमी मांगता है उसे कभी नहीं मिलता। परमात्मा उसे देता है जो कर्म करता है, काम करते जाओ। जो कांग्रेस की बात करेगा, जो कांग्रेस के लिए काम करेगा उसे फायदा मिलेगा।
पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि आपकी वजह से हम यहां और सरकार पर बैठे हैं। जो जिम्मेदारी है गोपाल मीणा को दी गई है, उसको सबको जिम्मेदारी मानकर संकल्प लेकर जाने की जरूरत है। चुनाव आ गया है। युद्ध की रणभेरी बज गई। अपना अपना हथियार संभाल लो। आजादी के समय में एक घर से एक टाबर मांगता एक गांव सूं 10 टाबर मांगता है, फिर आजाद कराया। जो जुल्म अंग्रेजों ने किया, वही जुल्म आज हमारी केंद्र सरकार कर रही है। नई प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ नामों को हटाने के मुद्दे पर कहा कि वेद सोलंकी ने खुद ही पद पर नही रहने की बात कही थी। सभी से चर्चा के बाद ही नाम तय हुए। जिनके नाम रह गए,हो सकता है उन्हें संगठन में कोई और बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली हो।
कार्यक्रम में मंत्री लालचंद कटारिया, राजेंद्र यादव, विधायक इंद्राज गुर्जर, वेदप्रकाश सोलंकी,अमीन कागजी,कांग्रेस नेता विद्याधर चौधरी, प्रशांत शर्मा, मोहन डागर सहित कई वरिष्ठ नेता,ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comment List