सांसद किरोड़ीलाल को मिली जान से मारने की धमकी
पत्र में लिखा, गुस्ताखी की है अब तेरा नंबर है
जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा, वो बड़ा नेता ही क्यों ना हो उसको हम सबक सिखा देंगे। इसलिए अब किरोड़ी तेरा नंबर है।
ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर/नई दिल्ली। भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के दिल्ली स्थित आवास पर पत्र भेजकर उन्हें कादिर अली नाम के व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। पत्र में लिखा है कि गुस्ताखी करेगा उसका हाल कन्हैयालाल जैसा ही होगा। जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा, वो बड़ा नेता ही क्यों ना हो उसको हम सबक सिखा देंगे। इसलिए अब किरोड़ी तेरा नंबर है। तू खुद को बड़ा हिन्दूवादी नेता समझता है। धर्म विशेष के खिलाफ जहर उगल रहा है। पत्र में कादिर ने उन्हें कन्हैयालाल के घर जाकर एक माह का सांसद का वेतन देने पर भी नाराजगी जताते हुए कहा है कि तूने बड़ी गुस्ताखी की है। हम लोगों को तूने तालिबानी कहा है। इसलिए अब तेरा नंबर लेना ही पड़ेगा। किरोड़ी ने इस पत्र को सीएम को भेज दिया है और जांच कराके कार्रवाई की मांग की है। सांसद मीणा ने इस पत्र की जानकारी केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय और दिल्ली पुलिस आयुक्त को भी दी है।
डरूंगा-झुकूंगा नहीं : किरोड़ी
किरोड़ी ने कहा कि राजस्थान में अपराधियों और समाज कंटकों के हौंसले बुलंद हैं। क्योंकि पिछले दिनों प्रदेश में जो घटनाएं हुई, उस पर सरकार ने सख्ती से कार्रवाई नहीं की है। वे इस तरह की धमकियों से डरने और झुकने वाले नहीं है।
Comment List