टाइगर रिजर्व से ग्रामीणों के विस्थापन के लिए प्रयास किए जा रहे : शर्मा
शीघ्र ही ग्रामीणों से विस्थापन का आग्रह किया जाएगा
आने वाले समय में शीघ्र ही ग्रामीणों से विस्थापन का आग्रह किया जाएगा। साथ ही गेस्ट हाउस को ठीक करने का प्रयास रहेगा। इसके लिए निगम की तर्ज पर गेस्ट हाउस को विकसित कर पर्यटकों को दिया जाएगा।
जयपुर। झालाना स्थित पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सभागार में मंगलवार को राजस्थान टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन की बैठक हुई, जिसमें वन राज्य मंत्री संजय शर्मा, एसीएस फोरेस्ट अपर्णा अरोड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन-बल प्रमुख) अरिजीत बनर्जी, सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू, 8 जिलों के जिला प्रमुख, रणथम्भौर, सरिस्का, मुकंदरा टाइगर रिजर्वों के उप वन संरक्षक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान वन राज्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बाघों की सुरक्षा, विस्तार और संरक्षण को लेकर चर्चा की।
इसमें अलग-अलग टाइगर रिजर्व में बजट खर्च पर चर्चा हुई। वन मंत्री शर्मा ने कहा कि टाइगर रिजर्व से ग्रामीणों के विस्थापन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शीघ्र ही ग्रामीणों से विस्थापन का आग्रह किया जाएगा। साथ ही गेस्ट हाउस को ठीक करने का प्रयास रहेगा। इसके लिए निगम की तर्ज पर गेस्ट हाउस को विकसित कर पर्यटकों को दिया जाएगा।
Comment List