नारायण बारेठ का कार्यकाल समाप्त, किया 7 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण

राज्य सुचना आयुक्त नारायण बारेठ का विदाई कार्यक्रम

नारायण बारेठ का कार्यकाल समाप्त, किया 7 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण

राज्य सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने अपने 21 माह के कार्यकाल में 7 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया है। इसमें 389 परिवाद भी शामिल है।

जयपुर। राज्य सूचना आयुक्त नारायण बारेठ ने अपने 21 माह के कार्यकाल में 7 हजार से ज्यादा मामलों का निस्तारण किया है। इसमें 389 परिवाद भी शामिल है। कुछ मामलों में अफसरों की सेवा पुस्तिका में इंद्राज का भी आदेश दिया गया। बारेठ ने जिन अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है ,उनमे सबसे अधिक ग्रामीण विकास और पंचायत राज के अधिकारी है। इनकी संख्या 200 से भी अधिक है। जिन अफसरों पर जुर्माना लगाया है उनमे 35 नगरीय विकास और स्थानीय निकाय विभाग के है। 

अपने विदाई कार्यक्रम में बारेठ ने कहा लॉक डाउन की वजह से 3 माह का अधिक समय व्यर्थ  चला गया और सुनवाई नहीं हो सकी। इस रूप में उन्हें 17 से कुछ अधिक का ही समय मिल सका है। बारेठ ने कहा उन्होंने अपने काम को इबादत की तरह किया है और उन आवेदनों को महत्व दिया जिनका कोई पैरोकार नहीं था। इनमे कोई पेंशन का मामला था तो कोई अपने खेत मकान के कागजात मांग रहा था। कार्यक्रम में मुख्य सूचना आयुक्त डी बी गुप्ता ,सूचना आयुक्त लक्ष्मण सिंह ,आर पी बरबड़ और शीतल धनकड़ भी मौजूद थे। गुप्ता ने कहा इस दौरान आयोग ने विशेष अभियान चलाकर मामलो में जल्द निस्तारण का प्रयास  किया है। 

सूचना आयुक्त के रूप में बारेठ का आखिरी कार्यदिवस था। लेकिन अंतिम दिन भी 10 मामलों का निस्तारण किया गया। बारेठ इन 21 माह में एक भी अवकाश नहीं लिया और हर माह औसतन 396 मामलों का निस्तारण किया। यह अपने आप में रिकॉर्ड है। आयुक्त के रूप में बारेठ ने कुछ मामलों में पंचायत राज और स्थानीय निकाय संस्थानों को न केवल आवेदकों को सूचना उपलब्ध कराने को कहा बल्कि उन सूचनाओं को अपने सूचना पटल पर प्रसारित और प्रकाशित करने का भी आदेश दिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पुराने राजकीय विद्यालय का भवन भी हो चुका है जर्जर पुराने राजकीय विद्यालय का भवन भी हो चुका है जर्जर
खेलते समय बच्चों के साथ न हो जाए अनहोनी।
राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में बहस शुरू, भाजपा विधायक कैलाश चंद वर्मा ने की बहस की शुरुआत 
ग्रीस में होगी ‘नो एंट्री 2’ की शूटिंग, सीक्वल नई स्टार कास्ट के साथ बढ़ाएगा फैंस की एक्साइटमेंट 
मांगी थी 20, मिली पांच, नई बसें नहीं मिलने से खटारा से नहीं मिली निजात
ग्रैमी अवॉर्ड : इंडियन-अमेरिकन चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड, चेन्नई में पली-बढी थी चंद्रिका टंडन
मेडिकल हॉस्टल में तोड़ फोड़ : आशंका मेडिकल स्टूडेंट ने शराब के नशे में की तोडफ़ोड़
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल : फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज अली ने की शिरकत, कहा- मुझे भी बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा