नारकोटिक्स इंस्पेक्टर का रिश्वत कांड : मामला निपटाने के लिए मांगें 20 लाख, सीबीआई ने बिचौलिए को 3 लाख लेते दबाेचा

20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, बाद में रिश्वत की रकम घटाकर 8 लाख रुपए कर दी गई

 नारकोटिक्स इंस्पेक्टर का रिश्वत कांड : मामला निपटाने के लिए मांगें 20 लाख,  सीबीआई ने बिचौलिए को 3 लाख लेते दबाेचा

सीबीआई ने जाल बिछाकर बिचौलिए को तीन लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में आरोपी इंस्पेक्टर के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। अभी जांच जारी है।

जयपुर। सीबीआई ने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), चित्तौड़गढ़ के इंस्पेक्टर और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने 20 नवम्बर को मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता से उसके खिलाफ मामला निपटाने के लिए 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद में रिश्वत की रकम घटाकर 8 लाख रुपए कर दी गई। सीबीआई ने जाल बिछाकर बिचौलिए को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह रकम चित्तौड़गढ़ के सीबीएन इंस्पेक्टर के लिए ली जा रही थी। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में आरोपी इंस्पेक्टर के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली, जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

समाज की चुनौतियों का समाधान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता : उमर समाज की चुनौतियों का समाधान करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता : उमर
मुख्यमंत्री ने शिक्षा, कारीगर, श्रम और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत की।
सड़क हादसों में कमी लाने के लिए मिशन मोड पर करें काम : भजनलाल
सलमान खान के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, फिल्म सिकंदर का पोस्टर रिलीज
मनमोहन के आर्थिक सुधारों का लोहा दुनिया ने माना, मंदी में भी मंद नहीं होने दी देश की अर्थव्यवस्था
सोशल मीडिया पर लिंक भेजकर की ठगी, पीड़ित को दिया टास्क
लूट करने वाली गुजराती गैंग में शामिल पति-पत्नी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
सरस राजसखी मेले का महिला सशक्तीकरण में अहम योगदान