केवल मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही एनपीए : डोटासरा
धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह विफल हो रहे हैं
जिले के प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री राज्य सरकार की योजनाओं की निगरानी और धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह विफल हो रहे हैं।
जयपुर। राजभवन से राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के सीकर में ली। बैठक को लेकर किए ट्वीट पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सिर्फ मंत्री नहीं, पूरी सरकार ही एनपीए है। डोटासरा ने कहा कि एक कार्यक्रम में सुना था, राजस्थान में भाजपा सरकार के ज्यादातर मंत्री एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) हैं, लेकिन राजभवन से जारी यह ट्वीट देखकर लगता है कि पूरी सरकार ही एनपीए है।
भाजपा सरकार की नाकामी और अकर्मण्यता की वजह से मंत्रियों का काम राज्यपाल को करना पड़ रहा है। राज्यपाल को जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा बैठक करके अधिकारियों को जनता के काम करने के निर्देश देने पड़ रहे हैं। इसका मतलब ये है कि जिले के प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री राज्य सरकार की योजनाओं की निगरानी और धरातल पर क्रियान्वयन को लेकर पूरी तरह विफल हो रहे हैं।
महंगाई के मोर्चे पर महंगी पड़ी मोदी सरकार
महंगाई के मुद्दे पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी सरकार महंगी पड़ी, आमदनी घटी महंगाई बढ़ी। डोटासरा ने कहा कि आज गांव-शहर हर जगह यह चर्चा चल पड़ी है कि महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार जनता को बहुत महंगी पड़ी है। मोदी सरकार की गलत नीतियों से 10 वर्ष में आम आदमी की आमदनी में कमी हुई जबकि देश में महंगाई बढ़ी है। रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमत दो से तीन गुना बढ़ चुके हैं। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें बेतहाशा बढ़ी है। महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार ने बढ़ती कीमतों को काबू करने और जनता को राहत प्रदान करने की कोई मंशा नहीं दिखाई। उल्टा देश में नफरत फैलाकर बेतहाशा महंगाई और भयावह बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने का काम कर रही है।
Comment List