बड़ी वारदात : आधी रात को घर के बाहर खड़ी कार उड़ा ले गए चोर

आरोपी एक अन्य कार से आए थे

बड़ी वारदात : आधी रात को घर के बाहर खड़ी कार उड़ा ले गए चोर

कार मालिक शेखावत के अनुसार उनकी कार उनके मकान के सामने खड़ी थी, रात करीब 3 बजे के आसपास चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

जयपुर। श्याम नगर क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना हुई है, जहाँ एक घर के बाहर खड़ी कार को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। यह घटना रात के समय हुई, जब अशोक सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ अपने निवास पर मौजूद थे। कार मालिक ने बताया कि आरोपी एक अन्य कार से आए थे और मेरी कार को कर के ले गए।

कार मालिक शेखावत के अनुसार उनकी कार उनके मकान के सामने खड़ी थी, रात करीब 3 बजे के आसपास चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। उन्हें घर के बाहर हलचल हुई और तुरंत जांच के लिए बाहर निकले, लेकिन तब तक चोर गाड़ी लेकर फरार हो चुके थे। घटना के बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें चोरों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थीं। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

Tags: theft

Post Comment

Comment List