दो माह से अधिक समय के बाद हो रहा पेंशन का भुगतान, राजस्थान रोडवेज में कुल 10 हजार 20 पेंशनर्स
रोडवेज की कर्मचारी यूनियनों ने प्रदेशभर में कई बार हड़ताल कर चुकी
राजस्थान रोडवेज प्रशासन पेंशनर्स को दो माह से अधिक समय के बाद पेंशन का भुगतान कर रहा है।
जयपुर। राजस्थान रोडवेज प्रशासन पेंशनर्स को दो माह से अधिक समय के बाद पेंशन का भुगतान कर रहा है। इसका खुलासा रोडवेज प्रशासन ने विधानसभा में एक विधायक के सवाल के जवाब में दिए दस्तावेजों से हुआ हैं। रोडवेज में कुल 10 हजार 20 पेंशनर्स है। रोडवेज पिछले पांच साल वर्ष, 2020 से 2024, दिसंबर तक इन्हें कभी भी (कुछ माह छोड़कर) समय पर पेंशन का भुगतान नहीं किया। इसके चलते इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पेंशन-वेतन का समय पर भुगतान की मांग को लेकर रोडवेज की कर्मचारी यूनियनों ने प्रदेशभर में कई बार हड़ताल तक कर चुकी है। इसके बावजूद भी समय पर पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
कब-कब देरी से जारी हुई पेंशन : रोडवेज वर्ष-2020 में सितंबर में 33 दिन, दिसंबर में 26 दिन, जनवरी-2021 में 25 दिन, अप्रैल में 28 दिन, मई में 30 दिन, मई-2022 में 30 दिन, जून में 53 दिन, जुलाई में 45 दिन, अगस्त में 49 दिन, सितंबर में 37 दिन, अक्टूबर में 35 दिन, नवंबर में 40 दिन, दिसंबर में 39 दिन देरी से पेंशन का भुगतान किया गया। जनवरी-2023 में 62 दिन, फरवरी में 42 दिन, मार्च में 33 दिन, अप्रैल में 23 दिन, मई में 36 दिन, जून में 11 से 40 दिन, जुलाई में 23 दिन, अगस्त में 34 दिन, सितंबर में 37 दिन, अक्टूबर में 42 दिन, नवंबर में 49 दिन, दिसंबर में 49 दिन, जनवरी-2024 में 18 दिन, फरवरी में 21 दिन, मार्च में 22 दिन, अप्रैल में 27 दिन, मई में 32 दिन, जून में 36 दिन, जुलाई में 34 दिन, अगस्त में 38 दिन, सितंबर में 27 दिन, अक्टूबर में 33 दिन, नवंबर में 33 दिन और दिसंबर में 35 दिन देरी से पेंशन का भुगतान किया गया।
Comment List