स्थानीय प्रत्याशी की मांग पर फुलेरा कार्यकर्ताओं ने पीसीसी वॉर रूम पर किया प्रदर्शन
फुलेरा विधानसभा में कांग्रेस के स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग करते हुए फुलेरा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पीसीसी वॉर रूम के बाहर प्रदर्शन किया।
जयपुर। फुलेरा विधानसभा में कांग्रेस के स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग करते हुए फुलेरा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पीसीसी वॉर रूम के बाहर प्रदर्शन किया।
स्थानीय उम्मीदवार की पैरवी के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ मे लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपनी मांग उठाई। फुलेरा ब्लॉक कांग्रेस महासचिव रामप्रसाद ने बताया कि फुलेरा में कांग्रेस 20 साल से जीत नहीं पा रही। हर बार बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने से हार मिल रही है। हम सभी कांग्रेसजनों की मांग है कि इस बार स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिया जाए तो कांग्रेस इस सीट पर जीत दर्ज करेगी। हम पहले भी बडे नेताओं को अपनी मांग से अवगत करा चुके हैं। पार्टी हमारी मांग पर गंभीरता से विचार कर कार्यकर्ताओं में जोश भरे।
Comment List