पुलिस ने वाहन चोर किए गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

क वाहन जब्त किया है

पुलिस ने वाहन चोर किए गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद

शिप्रापथ में राहुल बर्मन को गिरफ्तार कर 5  दुपहिया और प्रताप नगर में कमलेश जाट को गिरफ्तार कर एक वाहन जब्त किया है। 

जयपुर। कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने शिप्रापथ और प्रताप नगर थाना इलाके में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के छह वाहन बरामद किए हैं। शिप्रापथ में राहुल बर्मन को गिरफ्तार कर 5  दुपहिया और प्रताप नगर में कमलेश जाट को गिरफ्तार कर एक वाहन जब्त किया है। 

गिरफ्तार राहुल बर्मन कूच बिहार पश्चिम बंगाल हाल कच्ची बस्ती मालवीय नगर और कमलेश जाट निवाई बरौनी टोंक का रहने वाला है। कमिश्नर बीजू जोसफ ने बताया कि शिप्रापथ में राहुल के कब्जे से 4 बाइक और एक एक्टिवा और प्रताप नगर में कमलेश के कब्जे से एक बाइक जब्त की है। कमलेश ने स्वीकार किया कि उसने प्रतापनगर, सांगानेर और  सांगानेर सदर इलाके से अन्य 5 और दुपहिया वाहनों की चोरी  की है। 

Tags: vehicle

Post Comment

Comment List