राजस्थान पुलिस का स्थापना दिवस : पुलिस महानिदेशक ने ली बैठक, रूपरेखा पर गहन चर्चा
पुलिसिंग के लिए सीएम पुलिस पदक भी दिए जाएंगे
समारोह पूर्वक मनाने को लेकर बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और राज्य स्तरीय आयोजन की रूपरेखा पर गहन चर्चा की।
जयपुर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाने को लेकर पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने पुलिस मुख्यालय में बैठक ली। इसमें पुलिस स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाने को लेकर बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और राज्य स्तरीय आयोजन की रूपरेखा पर गहन चर्चा की।
साहू ने बताया कि 15 से 17 अप्रैल तक बच्चों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, कल्चरल प्रोग्राम और खेल प्रतियोगिताएं, कविता पाठ, नृत्य प्रतियोगिताएं, बच्चों का पुलिस थानों का दौरा, पौधारोपण, पुलिस बैंड प्रदर्शन, सेमिनार, बड़ा-खाना आदि कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परेड की सलामी लेंगे। साथ ही उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए सीएम पुलिस पदक भी दिए जाएंगे।
Comment List