दुकानें बंद कराने को लेकर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
वापस यातायात सुचारू किया
कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ खुद मौके पर पहुंचे और माणक चौक थाने पहुंचकर कानून-व्यवस्था बनाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान यातायात को डायवर्ट किया गया
जयपुर। राजधानी में हुए विवाद के बाद समुदाय विशेष के लोगों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। शाम को जौहरी बाजार में इकट्ठे हुए लोगों ने प्रदर्शन कर बाजार बंद कराने का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत ही लोगों को वहां से हटने का कहा, लेकिन कुछ लोग नहीं माने, तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। ऐहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में रामगंज, जौहरी बाजार समेत अन्य इलाकें में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है।
कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ खुद मौके पर पहुंचे और माणक चौक थाने पहुंचकर कानून-व्यवस्था बनाने संबंधी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान यातायात को डायवर्ट किया गया। जब मामला शांत हो गया, तो वापस यातायात सुचारू किया गया।

Comment List