प्राध्यापक एवं कोच भर्ती परीक्षा : जयपुर में उत्साह का माहौल, पहली पारी सम्पन्न
विषयों की परीक्षा 26 जून को आयोजित की जाएगी
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 जून से प्रारंभ हुआ
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 जून से प्रारंभ हुआ। यह परीक्षा 24 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें लगभग 5 लाख 83 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। जबकि जयपुर में 3.22 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा को चार समूहों में विभाजित किया गया है। पहले समूह में पांच विषय शामिल किए गए हैं। इन विषयों के अभ्यर्थियों के लिए जनरल अवेयरनेस एवं जनरल स्टडीज़ की परीक्षा 23 जून को प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की गई, जो शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। दूसरे समूह यानी ग्रुप-बी में 14 विषयों को शामिल किया गया है। इन विषयों की परीक्षा 26 जून को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। जयपुर शहर में 197 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पारी की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद अब दूसरी पारी की परीक्षा आज दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के सख्त प्रबंध किए हैं। यह परीक्षा प्रदेश के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मानी जा रही है।
Comment List