जन आकांक्षाओं पर शत-प्रतिशत खरा उतरेगा लोक कल्याणकारी बजट : हर वर्ग के लिए दी सौगातें, पटेल ने कहा - ब्याज मुक्त फसली ऋण किसानों को देगा राहत
संकल्पना को साकार करने में सफल होगा
राजस्थान के सपने को मूर्त रुप मिल सकेगा। प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने वाला बजट ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने में सफल होगा।
जयपुर। संसदीय कार्य मंत्री एवं जयपुर जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने बजट में हर वर्ग हर तबके के लिए सौगातें दी हैं। बात चाहे मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के लाभान्वितों के घरों पर नि:शुल्क सोलर प्लांट्स लगाकर प्रतिमाह 150 यूनिट्स नि:शुल्क बिजली हो या फिर सवा लाख युवाओं के रोजगार के सपने को साकार करने का संकल्प महिला, युवा, किसान तथा गरीब को समर्पित बजट में सभी वर्गों को संबल दिया गया हैं। इससे विकसित राजस्थान के सपने को मूर्त रुप मिल सकेगा। प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने वाला बजट ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने में सफल होगा।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मंजू शर्मा के साथ मीडिया से बातचीत के दौरान पटेल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना के तहत लगभग 12 हजार 50 करोड़ रुपए के कार्य शहरी क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखेंगे। वहीं, 35 लाख से अधिक किसानों को 25 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त फसली ऋण किसानों के लिए बड़ी राहत वाला फैसला साबित होगा। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के अल्टरनेट के रूप में जयपुर को देखा जा रहा है और बजट में भी इसको ध्यान में रखकर सरकार ने बजट आवंटन किया है। पटेल ने कहा कि जिस प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, रोजगार के साथ ही प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने पर सरकार फोकस करती है तो प्रदेश के विकास में तेजी आती है।
वहीं सांसद शर्मा ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की इच्छाशक्ति हमने संकल्प पत्र में अभिव्यक्त की थी, उन वादों को पूरा करने के मजबूत इरादों की झलक इस बजट में देखने को मिली है। राजस्थान सरकार का लोक कल्याणकारी बजट जयपुर की तस्वीर में विकास के रंग भरेगा। एक ओर मैट्रो और एलिवेटेड रोड से जयपुर का संरचनात्मक ढांचा मजबूत होगा तो वहीं, नवीनत बजट के प्रावधान जयपुर की विश्वप्रसिद्ध विरासत के संरक्षण में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि फागी के मोहनपुरा एवं बस्सी के बांसखोह में नवीन औद्योगिक क्षेत्र से ना केवल जिले में निवेश की संभावनाएं बढ़ाएंगे बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलने का भी काम करेंगे। सांगानेर में नवीन महाविद्यालय एवं कोटखावदा में नवीन कन्या महाविद्यालय से युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करेंगे।
Comment List