77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री निवास में ध्वजारोहण, आर.ए.सी. टुकड़ी ने दी सलामी
देशभक्ति और उल्लास का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और देश की एकता, अखंडता व संविधान के मूल्यों के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया गया।
जयपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सोमवार सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया और देश की एकता, अखंडता व संविधान के मूल्यों के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर कंपनी कमांडर राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (आर.ए.सी.) की टुकड़ी ने मुख्यमंत्री को सलामी दी। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की भावना के अनुरूप कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें देशभक्ति और उल्लास का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।

Comment List