आरसीसी बॉक्स डालने के कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, ट्रेन रहेगी रद्द
जयपुर-मारवाड़ जंक्शन रेलसेवा 5 मई को जयपुर से प्रस्थान कर ब्यावर तक संचालित होगी
अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड जंक्शन रेलखण्ड के मध्य मारवाड यार्ड में ब्रिज संख्या 588 पर आरसीसी बॉक्स डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अजमेर मण्डल के मदार-मारवाड जंक्शन रेलखण्ड के मध्य मारवाड यार्ड में ब्रिज संख्या 588 पर आरसीसी बॉक्स डालने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण जयपुर-मारवाड़ जंक्शन रेलसेवा 5 मई को जयपुर से प्रस्थान कर ब्यावर तक संचालित होगी। यह रेलसेवा ब्यावर-मारवाड़ जंक्शन के मध्य, मारवाड़ जंक्शन-जयपुर रेलसेवा 5 मई को मारवाड़ जंक्शन के स्थान पर ब्यावर से संचालित होगी। यह रेलसेवा मारवाड़ जंक्शन- ब्यावर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसी प्रकार श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 4 मई को श्रीगंगानगर से प्रस्थान कर अजमेर-धारेश्वर के बीच 1 घंटे 15 मिनट, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 4 मई को काठगोदाम से प्रस्थान कर अजमेर-धारेश्वर के बीच 1 घंटे रेगूलेट रहेगी। वहीं जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा 5 मई को परिवर्तित मार्ग जोधपुर, मेडता रोड, फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा मेडता रोड व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Comment List