किराए पर कार लेकर लूटकर फरार हुए लुटेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार
किराया तय हो गया
दर्शन के लिए सालासर बालाजी, जीणमाता जाने के लिए बोला और किराया तय हो गया। उन्हें दोनों जगह घुमा दिया।
जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार लूटने वाले 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटी हुई कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित राजेश कुमार पिरोना जालोन यूपी, मनोज सिंह कानपुर देहात यूपी और सन्नी यादव चिरगांव झांसा यूपी का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि परिवादी रतन सिंह निवासी रामोली सीकर ने रिपोर्ट दी कि दोपहर को खाटूश्याम बस स्टैण्ड पर खड़ा था। वहां तीन व्यक्ति मिले। उन्होंने दर्शन के लिए सालासर बालाजी, जीणमाता जाने के लिए बोला और किराया तय हो गया। उन्हें दोनों जगह घुमा दिया।
उन्होंने शाम को कहा कि हमें जयपुर रेलवे स्टेशन तक छोड़ दो, अलग से किराया दे देंगे। इसके बाद हम सालासर से जयपुर पहुंच गए। ये लोग रेलवे स्टेशन नहीं अलग-अलग गलियों में मुझे घुमाते रहे। इसके बाद निवारू रोड पर गाड़ी से उतारकर ईको गाड़ी छीन ले गए। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर आरोपी राजेश कुमार, मनोज सिंह और सन्नी यादव को खेड़ली मोड़ भरतपुर से पकड़ लिया।
Comment List